हेलो दोस्तों कैसे है आप सब, दोस्तों आज हम एफिलिएट के बारे में जानेगे ,दोस्तों आपने तो एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो सुना ही होगा और ये भी सोचा होगा किये क्या होता है हम इससे पैसे कैसे कमा सकते है। दोस्तों हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले है और बताएंगे की आप इसे कैसे स्टार्ट कर सकते है।
![]() |
Affiliate Market | How to Start Affiliate Market | Tech Smart Share |
What Is Affiliate
दोस्तों एफिलिएट का मतलब आसान से शब्दो में Promote करना होता है आज कल हर जगहा कम्पटीशन है और हर कंपनी अपने कस्टमर्स को बनाये रखने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए Ads और Affiliate का सहाराले रही है।
दोस्तों एफिलिएट का अर्थ है एक से दो दो से तीन।
दोस्तों एफिलिएट क्या होता है इसे हम उदहारण के जरिये समझते है :- दोस्तों ये बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट्स को पॉपुलर Websites जैसे की ऐमज़ॉन ,फिलिपकार्ट,etc पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए देते है और ये websites कस्टमर्स तक पहुंचने के लिए Affiliate का सहारा लेती है।
दोस्तों ये websites हमको इनके प्रोडक्ट्स के बारे में और परचेस करवाने पर कुछ कमीशन देती है ताकि हम इनके प्रोडक्ट्स को लोगो तक पहुचाये।
दोस्तों मान लिजिए की हम ऐमज़ॉन पर रजिस्टर करके अगर इनके प्रोडक्ट्स क बिक बायेंगे तो ये हमे इसके बदले कुछ कमीशन होगी। इस प्रकिया को affiliate कहा जाता है।
How To Start Affiliate Market
दोस्तों अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते है और इससे कुछ इनकम पाना चाहते है तो आप को कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा और फिर आप की समझ में आ जायेगा की इसे कैसे स्टार्ट करते है।
- दोस्तों एफिलिएट मार्किट में अगर आपको सक्सेस होना है तो सबसे पहले आपके पास ऑडियंस का होना जरुरी है और आपके सोशल मीडिया पर भी कुछ फोल्लोवेर्स होने चाहिए। दोस्तों अगर ये होंगे तो आप ज्यादा इनकम कर पाएंगे।
- दोस्तों आप के पास खुद की Website या एप्लीकेशन होनी चाहिए जिस पर आप लिंक पोस्ट कर सके।
- दोस्तों एफिलिएट मार्किट शुरू करने के लिए आपको कोई सी Website जैसे की Amazone या filipkart.etc के affiliate प्रोग्राम में साइन उप (रजिस्टर ) करना होगा फिर आपको साइन उप का पूरे स्टेप्स को कम्प्लीट करना है।
- दोस्तों उसके बाद आपको अपने हिसाब से प्रोडक्ट्स का लिंक (प्रोडक्ट पर क्लिक करने से लिंक का ऑप्शन आएगा ) कॉपी कर लेना हैऔर उस लिंक को आपको अपने Website या App पर डिटेल्स के साथ पोस्ट कर देना है।
- अगर आपके पास Khud की website या App नहीं है तो आप इन प्रोडक्ट्स का लिंक सोशल मीडिया और अपने रिस्तेदारो के साथ शेयर कर सकते है।
- दोस्तों जो भी आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई व्यक्ति प्रोडक्ट को परचेस (order book ) करता है तो आप को उस का कुछ कमीशन मिल जायेगा।
Note :- दोस्तों अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंदित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon